पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई टीम का ऐलान कर दिया है. जेपी नड्डा की टीम में बिहार के चार नेताओं को जगह मिली है. पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
नड्डा की नई टीम में बिहार के 4 'सिपाही', राधामोहन सिंह बने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - bihar elections
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं. जेपी नड्डा ने भाजपा की नई टीम में बिहार के 4 नेताओं को जगह दी है.
संजय मयूख को मिली अहम जिम्मेदारी
भाजपा की नई टीम में 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं. शाहनवाज हुसैन को फिर से राष्ट्रीय प्रवक्ता की टीम में रखा गया है. इसके अलावा राजीव प्रताप रूडी भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं. राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख को पदोन्नति मिली है. संजय मयूख राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं. बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए नए चेहरों को भी मौका दिया है.