पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा. प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गये 55 मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी. पटना के मतगणना केंद्र पर अहले सुबह से ही भीड़ जमा हो गई है.
बिहार में बहार है, तेजस्वी तय है या नीतीश का विजय है? 10 बजे से रूझान
पटना के एन कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई है. ईवीएम में कैद सभी प्रत्याशियों की किस्मत आज खुलने वाली है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का चुनावी परिणामों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बिहार के सभी जिलों को मिलाकर कुल 55 मतगणना केंद्र बनाए गये हैं. इन मतगणना केंद्रों में कुल 414 हॉल हैं. ईवीएम में कैद सभी प्रत्याशियों की किस्मत आज खुलने वाली है. पटना के एन कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी. सभी लोग अपने-अपने प्रतिनिधियों के चुनावी नतीजों को जानने केंद्र पर पहुंचे हुए हैं.
बता दें कि बिहार में सभी मतगणना केंद्रों पर थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है. सीसीटीवी की निगरानी पर मतगणना होगी. वहीं, कोरोना महामारी से बचाव को लेकर खास बंदोबस्त किये गए हैं.