बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: NDA की बैठक आज, सरकार बनाने को लेकर होगा मंथन - नीतीश कुमार लेंगे सीएम पद की शपथ

दिवाली के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सातवीं बार होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Nov 13, 2020, 7:38 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत प्राप्त होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं और ऐसी संभावना है कि दिवाली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है.

इस बीच, मुख्यमंत्री आवास पर आज एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक होनी है. बैठक में एनडीए विधायक दल की औपचारिक बैठक की तारीख तय होगी, साथ ही बैठक में एनडीए का नेता चुना जाएगा और शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी.

'बैठक को लेकर अभी तय नहीं हुई कोई तिथि'
इससे पहले गुरुवार को, पटना में जेडीयू कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों और चुनाव में प्रत्याशियों के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए विधायक दल की बैठक को लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा तय कर लिया जाएगा.

'NDA की बैठक में मुख्यमंत्री तय होगा'
उन्होंने कहा कि संभव है कि शुक्रवार को राजग के घटक दलों के नेता आपस में बैठेंगे, उसके बाद एनडीए के विधायक दल की बैठक की तारीख तय की जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है.

16 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव
बता दें कि बिहार में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने की राह पर बढ़ते हुए नीतीश कुमार अगले सप्ताह सोमवार (16 नवंबर) या उसके बाद शपथ ग्रहण कर सकते हैं. इससे पहले नवंबर के अंत में वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर वह राज्यपाल को इस्तीफा भेज सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर कब्जा कर बहुमत हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details