पटना:महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो चुका है. शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार चुनाव में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं. साथ ही पार्टी वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं. जबकि, हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'हमारे कुछ साथियों को एनडीए को हराने के लिए कुर्बानी देनी पड़ी है. हम उनकी कुर्बानी की रक्षा करेंगे. महागठबंधन में शामिल दलों ने मेरे नेतृत्व पर विश्वास किया है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.'
इसी के साथ, तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम बिहार की जनता से वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही हम अपना ये वादा पूरा कर देंगे. हम वादा करते हैं कि सरकार बनने के एक डेढ़ महीने में ही लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा. सरकारी नौकरी के फॉर्म पर कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.'