पटना: शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने आठ विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, वित्त अधिकारी और संबंधित प्रशाखा के सभी पदाधिकारियों का वेतन को रोकने का आदेश दिया है. यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने दिया है.
शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई, प्रदेश के 8 विवि के कुलसचिव सहित कई अधिकारियों का वेतन रोका - आरके महाजन
यह फैसला विवि में वित्तिय मामले में अनियमितता बरतने को लेकर किया गया है. विभागीय आदेश की अवहेलना और विवि के स्तर पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.
यह फैसला विवि में वित्तिय मामले में अनियमितता बरतने को लेकर किया गया है. विभागीय आदेश की अवहेलना और विवि के स्तर पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है.
इन विवि का नाम शामिल
जिन यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का वेतन रोका गया है, उनमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (आरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), मुंगेर विश्वविद्यालय (मुंगेर), पूर्णिया विश्वविद्यालय (पूर्णिया), बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), मगध विश्वविद्यालय (बोधगया) और अरबी और फारसी विश्वविद्यालय (पटना) शामिल हैं.