बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार के 15 साल.. फिर भी शिक्षा बदहाल, कॉमन स्कूल सिस्टम से सुधरेगी व्यवस्था? - Bihar education system is in poor condition

Bihar Eduaction System : बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीति आयोग की जारी रिपोर्ट ( NITI Aayog report ) से बिहार की शिक्षा व्यवसथा पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा के मामले में निचले पायदान पर है. ऐसे में शिक्षाविद् सरकार की नीति पर सवाल उठा रहे हैं. सत्ताधारी पार्टी की सहयोगी दल हम ने बिहार में कॉमन स्कूलिंग की सिस्टम की एक बार फिर मांग उठायी है. पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश सरकार के 15 साल.. फिर भी शिक्षा बदहाल,
नीतीश सरकार के 15 साल.. फिर भी शिक्षा बदहाल,

By

Published : Dec 6, 2021, 8:10 AM IST

पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है. नीतीश सरकार के दावों के बाद भी शिक्षा के मामले में बिहार निचले ( Poor condition of Bihar education system) पायदान पर है. नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र है. सूबे शिक्षा में गुणात्मक सुधार की बजाय पापुलिस्ट योजना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. ऐसे में छात्रों के सामने निजी शिक्षण संस्थान ही विकल्प रह गया है.

इसे भी पढ़ें : उच्च शिक्षा के मामले में फिसड्डी है बिहार, GER बढ़ाने के लिए करने होंगे ये उपाय

नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल :बिहार में नीतीश सरकार ने 15 साल पूरे कर लिए हैं. जदयू नेता 15 साल को बेमिसाल बता रहे हैं. दावों से इतर हकीकत कुछ और है. शिक्षा के मामले में बिहार लगातार निचले पायदान पर है. नीति आयोग की रिपोर्ट में सरकार (Niti Aayog Report On bihar Education) के दावों की पोल खोल कर रख दी है. शिक्षा के मामले में भी बिहार फिसड्डी साबित हुआ है।.नीति आयोग की रिपोर्ट में स्कूलिंग के मामले में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. बिहार में 26% ऐसे लोग हैं जो 10 साल से अधिक उम्र के हैं और लगातार 6 साल स्कूल नहीं गए. मतलब 100 में 26 लोग ऐसे हैं जो 6 साल तक लगातार स्कूल गए ही नहीं. इस मामले में बिहार निचले पायदान पर है. मतलब साफ है कि ड्रॉपआउट के मामले में बिहार अव्वल स्थान पर है.


शिक्षक-छात्र अनुपात में बिहार फिसड्डी :शिक्षक छात्र अनुपात में राष्ट्रीय स्तर से बिहार काफी पीछे है. एक लाख से अधिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. बिहार में सबसे ज्यादा शिक्षकों की कमी है बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर 60 बच्चों पर एक शिक्षक है. जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर यह अनुपात बढ़कर 70 हो गया है. पूरे देश में बिहार एकमात्र ऐसा राज्य जहां औसतन 70 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक हैं. बिहार में सरकार ने सभी पंचायतों में सेकेंडरी स्कूल खोलने का दावा किया था. बता दें कि बिहार में 8406 पंचायत है. अब तक सिर्फ 5000 पंचायतों में ही सेकेंडरी स्कूल खोले जा सके हैं.

देखें वीडियो

शिक्षकों कमी से पठन-पाठन प्रभावित :सरकार द्वारा तय पैमाने के मुताबिक प्राथमिक स्तर पर छात्र शिक्षक अनुपात 27:1 होनी चाहिए. यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन के मुताबिक सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर छात्र शिक्षक अनुपात 26:1 उच्च प्राथमिक स्तर पर 21:1 माध्यमिक स्तर पर 19:1और उच्च माध्यमिक स्तर पर 24:1 होना चाहिए. इसके अलावा बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों का घोर अभाव है. स्थानीय निकाय के द्वारा बहाल ज्यादातर शिक्षक शिक्षा व्यवस्था में फिट नहीं बैठते हैं. शिक्षकों को मिड डे मील में लगा दिए जाने से पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता है.

सरकार के पास ठोस नीति की कमी :शिक्षा में सुधार को लेकर बिहार में आवाज उठते रहे हैं. कॉमन स्कूल सिस्टम की वकालत की जाती रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है. डॉक्टर संजय कुमार स्कूल संचालक हैं. लेकिन वर्तमान हालात को लेकर वह चिंतित हैं. संजय कुमार का मानना है कि जब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षक बहाल नहीं होंगे तब तक शिक्षा में सुधार नहीं हो सकता है. सरकार को नए सिरे से शिक्षा नीति बनाने की जरूरत है.

कॉमन स्कूल सिस्टम की मांग :हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार कॉमन स्कूल सिस्टम की (demand for common school system ) वकालत करते आ रहे हैं. बिहार जैसे राज्यों में जब तक कॉमन स्कूल सिस्टम लागू नहीं होगा तब तक स्कूल की दिशा और दशा नहीं सुधरेगी. एक ही स्कूल में जब आईएएस ऑफिसर और मजदूर का बच्चा पड़ेगा तभी शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा.

वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सूबे में शिक्षा के लंबे चौड़े दावे करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने 5000 पंचायतों में सेकेंडरी स्कूल का संचालन शुरू कर चुका है. शिक्षक की बहाली का मामला पंचायत चुनाव और कुछ तकनीकी कारणों से नहीं हो पा रहा है. उसे भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. सरकार में सूबे की शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है.

ये भी पढ़ें : दुबई से पटना लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेजा गया IGIMS

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details