पटना:बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव (Bihar education minister chandrasekhar Yadav) ने बुधवार को कहा कि वह बिहार मेंअरविंद केजरीवालद्वारा राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में लागू किए गए शिक्षा मॉडल को अपना सकते हैं. आरजेडी विधायक ने कहा कि अगर बिहार के स्कूलों में शिक्षा (Bihar School Education System) की गुणवत्ता में सुधार होता है तो ऐसे मॉडल को अपनाने में कोई बुराई नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल देखिए- यहां पेड़ों के नीचे लगती है पाठशाला, 70 साल से नहीं बदली तस्वीर
सवाल: क्या आप बिहार में शिक्षा के केजरीवाल मॉडल को अपनाएंगे?
जवाब:बिहार में शिक्षा का वार्षिक बजट लगभग 50,000 करोड़ रुपये है, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं है. मैंने दिल्ली में शिक्षा के केजरीवाल मॉडल के बारे में जाना है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दुनिया भर से कई लोग आए हैं. अगर यह बिहार की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है, तो ऐसे मॉडल को अपनाने में कोई बुराई नहीं है. हम दिल्ली के स्कूलों का दौरा करेंगे और अगर हम पाते हैं कि शिक्षा का तरीका वास्तव में उतना ही अच्छा है, जैसा बताया जा रहा है, तो हम निश्चित रूप से इसे अपनाएंगे.