बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए जारी किया राशि - ETV Bihar News

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश पत्र छात्रवृत्ति योजना 2023 के तहत रुपये की स्वीकृति और व्यय की विमुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

By

Published : Mar 28, 2023, 10:11 PM IST

पटना:बिहारशिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य स्कीम के तहत मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश पत्र छात्रवृत्ति योजना 2023 के तहत दो सौ करोड़ 38 लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति तथा व्यय की विमुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Education Department: कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालय के छात्रों को भी मिलेंगी ये सुविधाएं

शिक्षा विभाग के तरफ से जारी किया गया पत्र: शिक्षा विभाग के सचिव की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के अंदर अवस्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए पूर्ववर्ती केंद्र प्रायोजित अन्य पिछड़ा वर्ग प्रवेश पत्र छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति योजना के स्थान पर राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश पत्र छात्रवृत्ति योजना 2023 के संचालन एवं दिशा निर्देश तथा योजना का संचालन शिक्षा विभाग द्वारा करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

अनुदान राशि की विमुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गई: शिक्षा विभाग द्वारा ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना को वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्थापना और अन्य व्यय के तहत दो करोड़ 50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा की निदेशक रेखा कुमारी की तरफ से जारी आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना को वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के तहत दो करोड़ 50 लाख रुपए सहायक अनुदान की विमुक्ति की स्वीकृति प्रदान की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details