बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher recruitment : शिक्षक भर्ती की योग्यता में संशोधन, अब इन विषयों में उत्तीर्ण भी कर सकेंगे आवेदन - शिक्षकों की योग्यता

बिहार में शिक्षकों की योग्यता के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इस संशोधन के बाद अब अलग-अलग सब्जेक्ट के टीचर के पदों की नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 8:09 PM IST

पटना : शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) में अलग-अलग विषयों में विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए नई अधिसूचना को जारी किया है.

ये भी पढ़ें-BPSC Teacher Recruitment : किसी भी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र होगा मान्य



अब ये भी होंगे योग्य : शिक्षा विभाग की नई अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि गणित विषय के लिए अंकित शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस /रसायन विज्ञान / सांख्यिकी विषय में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पठित हो या इंजीनियरिंग से स्नातक हो, जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि स्नातक स्तर पर कंप्यूटर साइंस में बीसीए की योग्यता धारण करने वाले भी आवेदन के योग्य माने जाएंगे.



अधिसूचना में संशोधन: अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में अंकित कक्षा 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए विषय बायोलॉजी के तहत बॉटनी, जूलॉजी, लाइफ साइंस, बायो साइंस, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी, जूलॉजी ग्रेजुएशन को अब विलोपित कर दिया गया है. अब बायोलॉजी के टीचर के लिए बॉटनी, जूलॉजी, लाइफ साइंस, बायो साइंस, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और प्लांट फिजियोलॉजी में योग्यताधारी भी टीचर हो सकेंगे.

1.70 लाख शिक्षकों की बहाली की आई है भर्ती: ज्ञात हो कि पिछले महीने ही बीपीएससी ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन को जारी किया था. शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आगामी 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. विज्ञापन का व्यवहार बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन के वक्त आरक्षण प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details