बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सरकारी स्कूलों में कूड़ेदान की व्यवस्था अनिवार्य, सफाई को लेकर शिक्षा विभाग का नया आदेश - ETV Bharat Bihar

Dustbins In Bihar Schools: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती के बाद बिहार की शिक्षा व्यवस्था में रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब जो नया आदेश आया है, उसके मुताबिक तमाम स्कूलों में कूड़ेदान की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा.

बिहार में शिक्षा विभाग
बिहार में शिक्षा विभाग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 6:52 AM IST

पटना:बिहार में शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विद्यालय में डस्टबिन रखने का निर्देश जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को मंगलवार को निर्देश पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि प्रारंमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के परिसर और शौचालयों की साफ-सफाई के लिए हाउसकिपिंग के तहत एजेंसी चिह्नित है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पत्र

क्या निर्देश है पत्र में?: इस पत्र में निर्देशित है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से चिह्नित एजेंसी को विद्यालय भी आवंटित किया गया है. समीक्षा के क्रम में यह देखा जा रहा है कि इस हाउसकिपिंग व्यवस्था से विद्यालय परिसर के साफ-सफाई के माहौल में बदलाव आया है. इसके बावजूद फिर भी विद्यालयों के परिसर में छात्र-छात्राओं के द्वारा कई अपशिष्ट इधर-उधर फेंके जाने से परिसर की स्वछता प्रभावित होती दिख रही है.

"आवश्यक है कि अपशिष्टों (कचरा) को एक कूड़ेदान (डस्टबिन) में रखने की आदत बच्चों में डाली जाए. इससे बच्चे विद्यालय परिसर में यहां वहां गंदगी फैलाने के बजाय गंदगी को कूड़ेदान में डालेंगे और कैंपस गंदा नहीं होगा"- कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

सभी स्कूलों में कूड़ेदान की व्यवस्था अनिवार्य:शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि इस संबंध में सम्यक विचारोपरान्त विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता बनाए रखने के उद्‌देश्य से कंपोजिट ग्रांट की राशि से सभी विद्यालयों में कूड़ेदान की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाए कि बच्चों को कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए जागरूक करें ताकि बच्चे कुड़ेदान का उपयोग करें और विद्यालय परिसर की स्वच्छता बनाई रखी जा सके.

ये भी पढ़ें:

कौन सी क्लास ली और बच्चों को क्या पढ़ाया? सब बताना होगा अब, बिहार में शिक्षकों का नया अटेंडेंस सिस्टम लागू

'सिर्फ विद्यालय पहुंच जाने से अटेंडेंस पूरी नहीं होगी, अब करना होगा यह काम', केके पाठक का नया फरमान

नाव से नदी पार कर सुदूर गांव में पढ़ाने जाती हैं टीचर, केके पाठक के आदेश का असर, बोलीं- बहुत खुश हैं बच्चे

'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

'स्कूल के 15 किमी के दायरे में रहें..' केके पाठक का सख्त निर्देश, कहा- '.. नहीं तो वेतन पर लगेगी रोक'

'समय से वेतन दे रहें तो टाइम से स्कूल आइए' बोले के के पाठक- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details