पटना: बिहार में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार आर्थिक अपराध इकाईऔर पुलिस की नोडल एजेंसी लगातार काम कर रही है. उसी कड़ी में एसटीईटी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से 4 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime : एनी डेस्क के सहारे खाते से पैसा उड़ाते थे साइबर अपराधी, EOU ने किया 3 गिरोह का खुलासा
एसटीईटी के नाम पर करते थे ठगी:दरअसल, कुछ दिन पहले बिहार में एसटीईटी की परीक्षा का आयोजन हुआ है. परीक्षा होने के कुछ दिन बाद से ही साइबर गिरोह के द्वारा एसटीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा में कम नंबर आने की बात बोलकर और नंबर बढ़ाने की बात बोलकर उनके साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा था. वहीं लोन दिलाने के नाम पर भी विभिन्न लोगों को कॉल की जा रही है. इस पर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई में काफी इसकी शिकायत आ रही थी. जिसके बाद टीम गठित की गई थी.
नवादा से 4 शातिर गिरफ्तार: इस टीम के द्वारा नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से कुछ साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग यहीं बैठकर पूरा गिरोह चलाते थे. इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शिशुपाल कुमार और कन्हैया प्रसाद यह दोनों मिलकर यह गिरोह चलते थे. सुबोध रावत, चंदन कुमार फर्जी सिम बेचने वाला दुकानदार गौतम शाह और मोमो की दुकान चलाने वाला श्याम सुंदर प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार कृष्ण कुमार के साथ मिलकर यह लोग साइबर अपराध के माध्यम से आम जनों से ठगी का काम किया करते थे.
किस-किस की हुई गिरफ्तारी?: जिन चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें शिशुपाल कुमार, कन्हैया कुमार, श्याम सुंदर एवं कृष्ण मुरारी शामिल है. वहीं अन्य फरार अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम छापेमारी कर रही है. इन लोगों के पास से स्मार्ट एवं 11 कीपैड मोबाइल, नगद 5,50000 रुपये और एसटीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की सूची मिली है.
"गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद वह लगातार इस गिरोह का पर्दाफाश करने में लगे हुए थे. उसी कड़ी में टीम के द्वारा नवादा के शाहपुर से इन चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग वहीं से बैठकर अभ्यर्थियों से फोन कॉल के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. यह लोग देश के कई राज्यों में भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं"- सुशील कुमार, एसपी, आर्थिक अपराध इकाई