पटना: बिहार में कोरोना (Corona) का खतरा अभी टला नहीं है. गृह मंत्रालय ने भी 30 नवंबर तक कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन (Strictly Follow Corona Guidelines) कराने का निर्देश दिए हैं. कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने 30 नवंबर तक अलर्ट पर सभी राज्यों को रखा है लेकिन छठ पूजा (Chhath Puja) में गंगा घाटों पर जिस प्रकार लोगों की बेतरतीब भीड़ बिना मास्क के नजर आई, इससे एक बार प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सर्वाधिक खतरा उन लोगों पर ह, जो अब तक वैक्सीनेटेड नहीं है. खासकर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर संक्रमण का खतरा काफी अधिक है.
यह भी पढ़ें -त्योहार खत्म... अब बिहार से पलायन शुरू, कैसे जाएं परदेस... रोजगार के लिए टिकट जरूरी
छठ के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की जाती रही. कोरोना को लेकर हर जगह गंभीरता का दावा भी किया गया, लेकिन सख्ती के नाम पर कुछ भी नजर नहीं आया. कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के लिए दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस बल आदि की पर्याप्त नियुक्ति की गई, लेकिन जब पालन कराने की बात आई तो घाट पर गाइडलाइन पालन कराते कोई नजर नहीं आया. घाट पर जब छठ घाट निर्माण की तैयारी शुरू हुई तो वरीय अधिकारी बीते 2 सप्ताह से सभी अधिकारियों को गाइडलाइन कैसे पालन करना है. इस बात की प्रतिदिन जानकारी देते थे. समीक्षा बैठक में अलग से कोरोना गाइडलाइंस को लेकर आधे से 1 घंटे तक चर्चा होती थी, लेकिन पटना शहर की बात करें तो दीघा से लेकर पटना सिटी तक कहीं कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखी.
पटना शहर में कुल 96 घाट बनाए गए थे और जिले में कुल 550 घाट लेकिन हर जगह वही दृश्य नजर आया. लोग जिस प्रकार भीड़ में बिना चेहरे पर मास्क के दिखे हैं, उसके बाद चिकित्सक आने वाले दिनों के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अगले 2 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण हैं खासकर बच्चों के दृष्टिकोण से. जो बच्चे छठ घाट पर बिना चेहरे पर मास्क के भीड़ में छठ इंजॉय करते नजर आए हैं, उनके अभिभावकों को उनके स्वास्थ्य पर 2 सप्ताह गंभीरता से नजर बनाए रखनी होगी. फ्लू और फीवर की शिकायत आने पर तुरंत चिकित्सकों से परामर्श करें और कोरोना जांच कराएं.
आईजीआईएमएस पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋषभ कुमार ने कहा कि, "कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. छठ पूजा के दौरान घाटों पर लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पूरा उल्लंघन किया है और प्रशासन की तरफ से भी इसको पालन कराने के लिए कोई पहल होता हुआ नजर नहीं आया. यह कोरोना के तीसरे लहर का बहुत बड़ा कारण बन सकता है और इससे बहुत लोगों की जान पर संकट आ सकता है. ऐसे में अभी आने वाले 15 से 20 दिन लोगों को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है."