पटना: बिहार एक तरफ जहां कोरोना की मार झेल रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से वज्रपात ने अपना कहर बरपा दिया है. बिहार के सिवान और गोपालगंज समेत कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. अब तक वज्रपात से बिहार में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
4 लाख देने का निर्देश
आपदा विभाग के अनुसार अभी और लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी मृतक के आश्रितों को बिहार सरकार की तरफ से आपदा राहत कोष से 4 लाख देने का निर्देश उन सभी जिले के डीएम को दिया गया है. वज्रपात से बिहार के सबसे ज्यादा प्रभावित गोपालगंज और सिवान जिला है.
बिहार में वज्रपात से 28 लोगों की मौत कई लोग घायल
गोपालगंज में कुल 13 लोग की मौत हो चुकी है. वहीं सिवान में 5, मधुबनी में 2, मोतिहारी में 2, बेतिया में दो, दरभंगा में एक, किशनगंज में 2 और एक मौत शिवहर जिले में हुई है. बता दें मौत का जो आंकड़ा है, वह और बढ़ सकता है. क्योंकि कई लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं.
मृतकों के परिवार को मुआवजा
आपदा विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा है कि उन सभी जिलों में जहां पर वज्रपात हुआ है, वहां के डीएम को निर्देश जारी किया गया है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के परिवार वालों को चार लाख मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिए जाएं. लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि आपदा राशि पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है