पटना: राजधानी पटना में 50 मीटर की रेस के दौरान डीजीपी संजीव कुमार सिंघल लड़खड़ाकर गिर पड़े (DGP SK Singhal fell during 50 Meters Race). गिरने के बाद उनके चेहरे और अन्य कई जगहों पर हल्की फुल्की चोटें आई हैं. वहीं फर्स्ट ऐड के बाद डीजीपी कार्यक्रम से बाहर निकल गए. ये घटना 26 फरवरी की है. पुलिस सप्ताह समापन से एक दिन पहले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था.
ये भी पढ़ें: Bihar Police Week 2022: बिहार पुलिस सप्ताह में बोले CM नीतीश- 'पहले की तुलना में घटा अपराध'
26 फरवरी की घटना: दरअसल, बिहार पुलिस सप्ताह समारोह के समापन के 1 दिन पहले 26 फरवरी को बीएमपी ग्राउंड में 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कई पुलिस पदाधिकारियों ने इस दौर में हिस्सा लिया और पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई करने के लिए बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) भी रेस में शामिल हुए थे. दौड़ लगाने के दौरान डीजीपी पुलिस पदाधिकारियों से आगे निकलने की होड़ में काफी तेज दौड़ रहे थे.
औंधे मुंह गिर पड़े डीजीपी: जिन पुलिस पदाधिकारियों ने दौड़ में हिस्सा लिया था, वे काफी खुश भी दिख रहे थे. इसी दौरान डीजीपी के पैर लड़खड़ाए और गिर पड़े. फिर क्या था जो लोग दौड़ लगा रहे थे, वह दौड़ छोड़कर डीजीपी को उठाने में लग गए और फर्स्ट ऐड करके डीजीपी को बैठाया गया.