पटना:बिहारमेंकानून व्यवस्था (Law and Order) को बनाये रखने और पुलिस महकमे (Police Department) में सामंजस्य को लेकर गुरुवार को बिहार डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने 8 एडीजी (ADG) के बीच कार्यों का नये सिरे से बंटवारा किया.
बिहार डीजीपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमारको कार्मिक एवं कल्याण स्थापना, जन शिकायत निगरानी, पुलिस परिवहन मुख्यालय सुरक्षा, महानिदेशक नियंत्रण कक्ष और नवाचार चुनाव से जुड़ी विभिन्न मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें:Darbhanga Blast Live Updates: अब तक कुल 3 गिरफ्तारी, कई राज्यों में चल रही छापेमारी
कामों का किया बंटवारा
वहीं, एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव को बच्चे, महिला एवं ट्रांसजेंडर पर अत्याचार, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, वरिष्ठ नागरिक, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि एडीजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा को अति विशिष्ट विभिन्न श्रेणियों में वीवीआईपी को दी जाने वाली सुरक्षा, न्यायपालिका और कार्यपालिका की सुरक्षा के मामले, विशेष सुरक्षा दल से जुड़े कार्य सौंपे गए हैं.
एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार को राज्य में विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण, सांप्रदायिक घटनाएं, पुलिस पर हमला, महिला अपराध, भूमि विवाद, अपराध नियंत्रण को लेकर गिरफ्तारी, सरकार के सभी आयोग संबंधित कार्यबल की प्रतिनियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें:औरंगाबाद में महिला ने की थाने में शिकायत, 'सपने में आकर बार-बार रेप करता है तांत्रिक'
पुलिस मुख्यालय में बनाये गये हैं 14 प्रभाग
बता दें कि इनमें से अधिकतर एडीजी ऐसे हैं जिन्हें आईजी स्तर से पिछले दिनों प्रमोशन मिली है. एडीजी बजट पारसनाथ को अपील एवं कल्याण बजट एवं लेखा विधानमंडल के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एडीजी अभियान सुशील खोपड़े को विशेष कार्य बल एवं एल.डब्ल्यू.ई. से जुड़े कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एडीजी एटीएस रविंद्रन शंकरण आतंकवाद निरोधक दस्ते से जुड़े कार्य देखेंगे.
आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2019 में गृह विभाग के संकल्प के अनुसार पुलिस मुख्यालय में 14 प्रभाग बनाए गए हैं. जब संकल्प जारी हुआ था, उस वक्त पुलिस मुख्यालय में 2 डीजी और 9 एडीजी थे. इसे ध्यान में रखकर एडीजी स्तर के अधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्यों का बंटवारा किया गया है.