बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सीएम पर कुछ बोलें, इतनी रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं: गुप्तेश्वर पांडेय - sushant singh rajput

सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला आ गया है जिसका सबको इंतजार था. सीबीआई जांच की मंजूरी के बाद पूरे देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कोर्ट के फैसले से काफी खुश नजर आए.

bihar dgp
bihar dgp

By

Published : Aug 19, 2020, 1:18 PM IST

पटना: सुप्रीम कोर्ट के सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के आदेश को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत बताया है. उन्होंने कहा इस फैसले से मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हूं.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पांडेय ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले में शुरू से ही बिहार पुलिस संवैधानिक और कानूनी तरीके से काम कर रह थी लेकिन बिहार पुलिस पर आरोप लगाए गए थे. अब सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार पुलिस के द्वारा किए गए संवैधानिक कामों को उचित ठहराते हुए उस पर मुहर लगा दी है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

क्या बोले डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से अदालत के प्रति लोगों की आस्था और बढ़ेगी तथा इस मामले में सुशांत के परिजनों को न्याय मिलेगा.

डीजीपी ने स्पष्ट कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस प्रारंभ से ही गलत कर रही थी. उन्होंने लोगों से धीरज रखने की अपील करते हुए कहा कि अब इस मामले में जांच के परिणाम का इंतजार करना चाहिए.

'फैसले से खुश हूं'
आखिर में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इस केस की मॉनिटरिंग की जा रही है. पूरा विश्वास है इस केस में जो सत्य होगा वह सामने आएगा. बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने का औकात रिया चक्रवर्ती को नहीं है. रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कुछ कह सकें. इस मुकाम तक जो लड़ाई को ले जाया गया है इस फैसले से मैं बहुत खुश हूं.

सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा
बता दें कि कि सशांत ने कथित तौर पर 14 जून को अपने मुंबई आवास पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनके पिता के. के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीवनगर में एक मामला दर्ज करवाया था. बाद में बिहार सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details