पटना :बिहार पुलिस के महानिदेशक (DGP) ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान वे मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि इस निर्देश का पालन नहीं करने पर अनुशासनहीनता माना जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी के मुताबिक ड्यूटी पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल से पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है. उसकी वजह से उनकी कार्यक्षमता में कमी आती है.
ये भी पढ़ें :बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश, ग्रामीण इलाकों में बढ़ाएं गश्ती
कई शिकायतें आ चुकी हैं.
डीजीपी की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं जहां पर पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पाए गए हैं. डीजीपी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि मोबाइल का अनावश्यक उपयोग एवं सोशल मीडिया आदि से जुड़कर अपना व्यक्तिगत मनोरंजन आदि ड्यूटी के दौरान करने से कर्मियों का ध्यान ड्यूटी से हट जाता है. जिससे पुलिसकर्मी की कार्यक्षमता तथा दक्षता कम होती है और यह अनुशासनहीनता का भी परिचायक है.
इसे भी पढ़ें :Lockdown In Bihar: बिहार में आज से लॉकडाउन 4, 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जारी रहेंगे ये प्रतिबंध
विशेष परिस्थिति में कर सकेंगे इस्तेमाल
डीजीपी की ने कहा कि कि ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों द्वारा फोन का इस्तेमाल करना अनुशासनहीनता है और इससे पुलिस की छवि धूमिल होती है तथा मीडिया भी इस तरह के मामलों को प्रकाश में लाता रहा है. इससे बिहार पुलिसकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे में विशेष परिस्थिति को छोड़ पुलिसकर्मी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.