बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों के मन में पुलिस की निगेटिव छवि, सुधारनी होगी अपनी छवि- डीजीपी

आम आदमी के मन में पुलिस के बारे में निगेटिव सोच ज्यादा है, इसलिए कम्युनिटी पुलिसिंग सफल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि आमलोग आज भी पुलिस के पास जाने से घबराते हैं. ये पुलिस के लिए अच्छी बात नहीं है. इसे सुधारने की जरूरत है.

कम्युनिटी पुलिसिंग में डीजीपी

By

Published : Jul 29, 2019, 4:14 PM IST

पटना: राजधानी में आरपीएफ की ओर से कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में रेल एसपी सुजीत कुमार के अलावा कॉलेज के अधिकारी-कर्मचारियों सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
पुलिस के बारे में लोगों के मन में निगेटिव सोच- डीजीपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कम्युनिटी पुलिसिंग को सराहते हुए कहा कि आम आदमी के मन में पुलिस के बारे में निगेटिव सोच ज्यादा है. इसलिए कम्युनिटी पुलिसिंग सफल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि आमलोग आज भी पुलिस के पास जाने से घबराते हैं. इसलिए सबसे पहले पुलिस को अपनी छवि सुधारनी होगी. तब जाकर हम एक सफल समाज निर्माण कर पाएंगे.

कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

'जनता और पुलिस मिलकर करें काम'
इस दौरान डीजीपी ने कहा कि एक सफल समाज का निर्माण तभी संभव है जब जनता और पुलिस मिलकर काम करेगी. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि आप हमें सूचना दें अपराधी चाहे कितनी भी बड़ी रसूख वाला क्यों न हो पुलिस उसे नहीं बख्शेगी .

'बुरे संगत में न आएं युवा'
डीजीपी ने कहा कि समाज में नौजवान का आकर्षण अपराध के प्रति बढ़ा तो कोई पुलिस रोक नहीं पाएगी. इसलिए युवा बुरे लोगों के संगत में आने से बचें तभी एक सफल समाज का निर्माण संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर युवा वक्त बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए युवा अपने भविष्य को समझें और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details