तेजस्वी यादव बोले- नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बिहार का परफॉर्मेंस अच्छा पटना:पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार ने अपना पक्ष रखा है. जो योजना है, उसके तहत बिहार का परफॉर्मेंस अच्छा (Bihar Performance In Namami Gange Project Is Good) तो है ही, सब लोगों ने सराहना की है. मैंने अपनी मांग को भी रखा है. जब तक सिल्टेशन की नेशनल पॉलिसी नहीं बनेगी तब तक समस्या जो है, वह नहीं पूरी होगी. पूरे गंगा अविरल की जो कामना है, वो तभी होगा जब सिल्टेशन पॉलिसी बनेगी. तभी समस्या दूर होगी. हर जगह डैम बना हुआ है जिसे सिल्टेशन बिहार में जम जाती है. इसकी वजह से पानी ठहरता है और बाढ़ की स्थिति होती है.
ये भी पढ़ें-गंगा दशहरा पर 'मैली गंगा' में श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी, देखें बक्सर से लेकर भागलपुर तक की पूरी रिपोर्ट
'इन सारी बातों को हम लोगों ने रखा है. जब तक समस्या नहीं दूर होगी. तब तक गंगा गंदी ही रहेगी. सारी चीजों पर हम लोगों ने अपना पक्ष रखा है. पॉलिसी बनाई है और जब तक आप सिल्टेशन का कुछ नहीं कीजिएगा तो यह स्थिति जो है, वो बनी रहेगी. पानी का बहाव रहना चाहिए. बाकी तमाम जो सीवरेज पॉलिसी है उसमें बिहार सरकार लगातार काम कर रही है.'- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
नमामि गंगे योजना क्या है? :सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को खत्म करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया था. नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) की 231 योजनाओं में गंगोत्री से शुरू होकर हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबद, बनारस, गाजीपुर, बलिया, बिहार में 4 और बंगाल में 6 जगहों पर पुराने घाटों का जीर्णोद्धार, नए घाट, चेंजिंग रूम, शौचालय, बैठने की जगह, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, आक्सीडेशन प्लान्ट बायोरेमेडेशन प्रक्रिया से पानी के शोधन का काम किया जाएगा. गंगा की कुल लम्बाई 2525 किलोमीटर की है. गंगा का बेसिन 1.6 मिलियन वर्ग किलोमीटर का है. 468.7 बिलियन मीट्रिक पानी साल भर में प्रवाहित होता है, जो देश के कुल जल श्रोत का 25.2 प्रतिशत भाग है. इसके बेसिन में 45 करोड़ की आबादी बसती है. साथ ही गंगा पांच राज्यों से होकर गुजरती है. इसे राष्ट्रीय नदी भले ही घोषित किया गया हो पर यह राज्यों की मर्जी से ही बहती है.
डिप्टी CM ने दी नए साल की शुभकामनाएं :तेजस्वी यादव ने कहा कि नए साल में लोगों को रोजगार की सौगात देंगे. उन्होंने नए साल की लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी कोशिश है, नए साल में बिहार को हम लोग नई उचाई तक लेकर जाएं. रोजगार तो हो ही रहा है. कल नियुक्ति पत्र भी बंटेगा. जेपी नड्डा की बिहार यात्रा पर कहा कि लोग आते रहते हैं, यह कोई बड़ा विषय नहीं है. बिहार में जेट विमान और हेलीकॉप्टर की खरीद सरकार करेगी. इसको लेकर बीजेपी लगातार सवाल खड़े कर रही है. इस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिरी बार जेट कब खरीदा गया था, बिहार सरकार ने कब खरीदा था. ओछी राजनीति का हम जवाब नहीं देना चाहते. लेकिन लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के समय में खरीदी गई थी.
'आज जहाज की स्थिति क्या है?. उस जमाने में जब खरीदा गया था और आज ज्यादा जरुरत हो चली है. अब तक लीज पर जहाज चलता था. किराए पर हम लोग लेते थे. बिहार के पास अपना क्यों नहीं होना चाहिएय़?. गुजरात सरकार लेती है तो बहुत अच्छा काम करती है. भारत सरकार 2244000 करोड़ का जहाज लेती है तो अच्छा काम करती हैं. हम लोग तो काम के लिए हैं, सरकारी कामकाज में दिक्कत ना हो ज्यादा से ज्यादा निपटारा जल्द से जल्द हो जाए, इसीलिए लिया जाता है. प्रचार-प्रसार कोई नहीं करेगा. सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तो क्या वो सरकारी हेलीकॉप्टर पर नहीं बैठे हैं?. क्या प्राइवेट जहाज पर नहीं बैठे हैं?. क्या उनके केंद्र मंत्री जितने हैं?, एक केंद्र मंत्री का नाम बताइए जो प्राइवेट के बिना घूमता हो.'- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना : तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि ये नकारात्मक लोग हैं. क्यों दिक्कत होना चाहिए?, आपको नहीं लगता बिहार के पास अपना एविएशन होना चाहिए. हर स्टेट के पास है. आज हम लोग कोलकाता के सरकारी काम से तो प्राइवेट जेट से गए जो कमर्शियल प्लेन है. जिससे आम जनता जाती है, उससे गए हैं. जरा पता कीजिएगा योगी जी किससे आए थे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को अपना हेलीकॉप्टर होना जरूरी है और कहीं न कहीं बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है. इसीको लेकर अब लोगों ने ही प्लान बनाया और कैबिनेट से पास हुआ है. अगर इसको लेकर कोई बयानबाजी बीजेपी वाले कर रहे हैं तो वो गलत कर रहे हैं.