तेजस्वी यादव ने नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेला पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) राजनीति से मौका मिलने के बाद खेल में अपना जरूर हाथ आजमाते हैं. कभी क्रिकेट खेलते नजर आते हैं तो कभी जिम में पसीन बहाते दिखते हैं. अब वह बैंडमिंटन खेलते दिख रहे हैं. जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के साथ बैडमिटन खेलते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी के साथ-साथ नीतू चंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
ये भी पढ़ें:जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेला:तेजस्वी यादव ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से बैंडमिंटन खेलने का वीडिया शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार नीतू चंद्रा जी ने साथ में बैडमिंटन खेला. जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता. खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है."
क्रिकेटर रहे हैं तेजस्वी यादव:बता दें कि तेजस्वी को जब भी मौका मिलता हैस वह खेलों के प्रति अपने लगाव को जरूर दिखाते हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी खुद क्रिकेट में अपने हाथ आजमा चुके हैं और उनकी गिनती क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों में होती थी. वह आईपीएल में दिल्ली टीम का हिस्सा थे. स्कूल के दिनों में पूर्व कप्तान विराट कोहली उनके साथ खिलाड़ी थे. तेजस्वी कई बार इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं कि वह और कोहली एक ही टीम के हिस्सा रहे हैं.
कौन हैं नीतू चंद्रा?:जिन नीतू चंद्रा के साथ तेजस्वी यादव का बैडमिंटन खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है, वह बॉलीवुड की अभिनेत्री रही हैं. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ 'गरम मशाला' समेत कई हिंदी फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं. साथ ही बतौर निर्देशक वह भोजपुरी में 'देसवा' समेत कई फिल्में बना चुकी हैं. पिछले दिनों उन्होंने तेजस्वी यादव से मिली भी थीं, तब उनके राजनीति में आने की भी चर्चा होने लगी थी.