बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी नतीजों पर तारकिशोर प्रसाद ने जताई खुशी, कहा- '2024 में दिखेगा इस रिजल्ट का असर' - etv bharat

यूपी के चुनाव परिणाम (Vidhan Sabha Election Result 2022) को लेकर बिहार में भी बीजेपी नेता उत्साहित हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने चुनाव नतीजों पर खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में अच्छा काम का जनता ने पुरस्कार दिया है.

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Mar 10, 2022, 8:01 PM IST

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने उत्तर प्रदेश की सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में अच्छा काम का जनता ने पुरस्कार दिया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से देश को नेतृत्व दिया है और राज्यों को दिशा दी. उसका भी व्यापक प्रभाव लोगों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि एक बात तो तय है कि धीरे-धीरे कांग्रेस मुक्त शासन की ओर देश बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में भगवान राम के मंदिर के निर्माण को लेकर जिस प्रकार से रास्ता साफ हुआ और निर्माण किया जा रहा है, तो ऐसे कई मुद्दे हैं जिससे लोगों ने योगी सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताया है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वहां बेहतर शासन दिया है. इन सभी कामों का जनता पर अच्छा असर हुआ है.


''प्रधानमंत्री हमारे देश के नेता हैं और आज तो उनकी पहचान वैश्विक स्तर पर हो रही है और उनके दिशा निर्देश में ही योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बेहतर काम किया है. लोगों को अच्छी सरकार दी है. 2024 पर इसका व्यापक असर पड़ेगा और नरेंद्र मोदी ने देश में अच्छा शासन दिया है. लोगों की उम्मीद मोदी सरकार से है, इसलिए फिर से बीजेपी केंद्र में लौटेगी.''-तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details