बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले तारकिशोर प्रसाद- निर्मला सीतारमण से की बिहार के लिए विशेष सहायता अनुदान की मांग - etv bharat news

नयी दिल्ली में आम बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक (All State Finance Minister Meeting) हुई. जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी से सुझाव लिए. मीटिंग में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.

तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम
तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

By

Published : Dec 30, 2021, 8:01 PM IST

नयी दिल्ली/पटनाःबिहार के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएमतारकिशोर प्रसाद(Deputy CM Tarkishore Prasad) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Tarkishore Prasad met Nirmala Sitaraman) के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि अगले साल बजट आना है. केंद्रीय बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने सभी राज्यों के वित्त मंत्री के साथ बैठक की, इसमें मैं भी मौजूद था. सभी राज्यों ने बजट को लेकर अपने अपने सुझाव दिए. मैंने निर्मला सीतारामन से बिहार के लिए विशेष सहायता अनुदान की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःSamaj Sudhar Abhiyan: मुजफ्फरपुर विवाद को निपटाने की कोशिश, उमेश कुशवाहा ने JDU नेताओं के साथ की बैठक

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में बाढ़ से हर साल 28 जिले प्रभावित होते हैं. जिस कारण आधारभूत संरचना अस्त व्यस्त हो जाती है. कृषि योग्य भूमि में बाढ़ का पानी आता है, तो फसल भी खराब हो जाती है. इसलिए मैनें केंद्रीय वित्त मंत्री से बिहार को विशेष सहायता अनुदान देने की मांग की है.

तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार

'नीति आयोग द्वारा बहुआयामी गरीबी सूचकांक बेसलाइन प्रतिवेदन 2020 का प्रकाशन नवंबर 2021 में किया गया है. यह प्रतिवेदन शिक्षा स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर से जुड़े कुल 12 सूचकांकों पर आधारित है. बिहार राज्य प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, मानव विकास, जीवन जीने की सहूलियत, नवाचार इत्यादि मापदंडों में राष्ट्रीय औसत में नीचे है, इसलिए बिहार को विशेष अनुदान की जरूरत है'- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में बोले नीतीश कुमार- तैयार रहिएगा.. कहीं कोई गड़बड़ करे तो...

डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि वैसे तो राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद पथों के निर्माण, ऊर्जा, स्वच्छता, सुशासन एवं पारदर्शिता, कृषि एवं संबंधित प्रक्षेत्रों की उत्पादकता के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है. बिहार सरकार लगातार पिछले कई वर्षों से राज्य की निरंतर उच्च आर्थिक वृद्धि दर्ज करने में सफल रही है. इसके बावजूद राज्य को राष्ट्रीय औसत विकास के स्तर तक पहुंचने एवं विकसित राज्यों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी संसाधनों और समर्थन की आवश्यकता है.

जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की विशेष बैठक है, जिसमें वो उपस्थित रहेंगे. टेक्सटाइल पर जीएसटी बढ़ा है, उसी पर चर्चा होगी.

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व कंसल्टेशन बैठक की है. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री ने आम बजट को लेकर राज्यों की उम्मीद और सुझाव को सुना है. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने अपने राज्य के विकास के लिए विशेष सहायता अनुदान की मांग रखी.

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details