बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिस CM को जय श्रीराम सुनने से आती है खीझ, बंगाल की जनता उन्हें करेगी खारिज: तार किशोर प्रसाद - bihar deputy cm statement on west bengal cm

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस सीएम को जय श्री राम 'बोलने-सुनने' से खीझ आती हो उससे सत्ता और सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. पश्चिम बंगाल की जनता इस विधानसभा चुनाव में ऐसी सीएम और पार्टी को खारिज करेगी.

पटना
पटना

By

Published : Mar 8, 2021, 6:24 PM IST

पटना:बीजेपीअपनी सभी राजनैतिक प्रतिद्वंदी को जिस एक नारे से घेरने की कोशिश करती है. वो है 'जय श्री राम'. राम नाम के मुद्दे पर अबकी वह पश्चिम बंगाल चुनाव भी फतह करना चाहती है. पश्चिम बंगाल की चुनावी रणभेरी में विकास, भ्रष्टाचार और शासन से बड़ा मुद्दा 'जय श्री राम' बोलना हो गया है. जिस पर बीजेपी की तरफ से बंगाल की सीएम और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को बीजेपी के आला नेता घेरने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बिहार डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें: विधान परिषद में राजद नेता पर भड़के CM नीतीश, कहा- चुप हो जाओ और बैठ जाओ

तारकिशोर ने कहा,जिस सीएम को जय श्री राम के नारे से गुस्सा आता हो. उस सरकार और सीएम को सत्ता में नहींं रहना चाहिए. जिसे मर्यादा पुर्षोत्तम के नाम से चीढ़ होती हो, भारतीय संस्कृति और परंपरा से घृणा हो उस सरकार और सीएम को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.आगामी दो मई को जनता ममता बनर्जी और तृणमूल को इसका जबाव देगी'.

देखें रिपोर्ट

भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है- तार किशोर प्रसाद
बिहार डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 'राष्ट्रवादी पार्टी' यानी भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है. हमेशा से भारतीय संस्कृति को साथ में लेकर चलते आई है. जिसका नतीजा अब दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में भी दो मई के बाद एक नया सवेरा होगा. तार किशोर ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बननी तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details