पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy. CM Tarkishore Prasad) राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की. राजभवन से प्राप्त सूचना के अनुसार यह शिष्टाचार भेंट थी. बताया जाता है कि उप मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से बिहार में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की. इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी. दूसरी ओर जानकार इस मुलाकात को विधानसभा के आगामी मानसून सत्र (Monsoon Session) से जोड़कर देख रहे हैं.
राज्यपाल फागू चौहान से मिले Dy. CM तारकिशोर प्रसाद - बिहार की बड़ी खबर
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy. CM Tarkishore Prasad) ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की. इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने भी उनसे मुलाकात की थी. हालांकि राजभवन की ओर से शिष्टाचार मुलाकात बताया गया लेकिन जानकार इसे विधानसभा के आगामी सत्र से जोड़कर देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 5 साल बाद एक बार फिर जनता के सामने होंगे नीतीश कुमार, जानिए CM से मिलने से पहले क्या है जरूरी
बिहार में विधान मंडल का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा. इसके लिए पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए इस बार का मानसून सत्र सिर्फ 5 दिनों का होगा. बेहद संक्षिप्त इस सत्र में केवल पांच बैठकें होने की योजना है. इस सत्र में विपक्ष की ओर से कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सा व्यवस्था, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इससे निपटने की तैयारी, रोजगार जैसे मुद्दे उठाये जाने की पूरी संभावना है.