बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले डिप्टी CM- नीतीश की PM मोदी से मुलाकात बिहार को विकास के क्षेत्र में नया आयाम देगी - bihar politics

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात बिहार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. बिहार के विकास की पीएम मोदी को विशेष चिंता रहती है. पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात बिहार को विकास के क्षेत्र में नया आयाम देगी.

political news of bihar
political news of bihar

By

Published : Feb 12, 2021, 2:18 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से सीएम नीतीश ने बिहार के विकास के संदर्भ में चर्चा की है.

ईटीवी भारत पर देखिये तारकिशोर प्रसाद से खास बातचीत

'केंद्र सरकार से बिहार को क्या सहयोग चाहिए इस पर वार्ता हुई है. सात निश्चय पार्ट 2 बिहार में लागू करना है. आत्मनिर्भर बिहार बनाना है. 19 लाख रोजगार के लिए भी हम लोग काम कर रहे हैं. इन सब में केंद्र सरकार किस तरह मदद करेगी इस पर पीएम से सीएम की बात हुई है.'- तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- बिहार: रोता रहा, चिल्लाता रहा, बेरहम भीड़ ने रात के अंधेरे में चोर समझकर मार डाला

'केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है. इससे बिहार को इसबार और ज्यादा विशेष लाभ होने वाला है. बिहार में एक मजबूत डबल इंजन वाली सरकार है.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'जनता को गुमराह ना करें'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार की हर क्षेत्र में हरसंभव मदद करेगी. अब तक नीतीश कुमार बिहार को केंद्र सरकार से काफी मदद दिलवा भी चुके हैं. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि जो सलाह देना है दें. हम उनका स्वागत करेंगे लेकिन अहम मुद्दों पर राजनीति करके जनता को गुमराह ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details