तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार पटनाः बिहार मेंडेंगू के मरीजदिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 314 नए मरीज मिले हैं. बात करें पटना की तो बीते 24 घंटे में 125 नए मामले मिले हैं. लगातार पांच दिनों से पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 से अधिक रह रही है. स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में बेहतर इलाज का दावा कर रहा है. मरीज ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन नए मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ेंःDengue In Patna : डेंगू के बढ़ते मामले और सफाईकर्मियों की हड़ताल के बीच बारिश में जलजमाव से बढ़ी टेंशन
'पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम मामले':बिहार में डेंगू के बढ़ रहे मामले पर जब स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमलोग सभी को देख रहे हैं. डेंगू के मामले पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम है, उन्होंने कहा कि हमारी सब पर नजर है. सबके लिए काम हो रहा है.
"हमारी सब चीजों पर नजर है, हमलोग देख रहे हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार डेंगू के मामले कम हैं, इलाज हो रहा है. बेहतर व्यवस्था की गई है"- तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री
हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964ः पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. इस साल में डेंगू के 6735 नए मामले आ चुके हैं जबकि सितंबर महीने में ही प्रदेश में 6460 मामले मिले हैं. पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 2048 है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
प्रदेश के 12 अस्पतालों में 317 मरीज भर्तीःपटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 74 मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स पटना में 25 मरीज, आईजीआईएमएस में 13 मरीज, पीएमसीएच में 28 मरीज और एनएमसीएच में 8 मरीज एडमिट हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 317 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 139 मरीज एडमिट है.
फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कार्य प्रभावितःआपको बता दें कि पटना में नगर निगम के सफाई कर्मियों का हड़ताल की वजह से कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में जहां डेंगू के नियंत्रण के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है, वहीं कूड़े कचरे के अंबार के कारण डेंगू के साथ-साथ वायरल फीवर के मामले भी पटना में काफी बढ़ गए हैं. नगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल को तुड़वाने को लेकर नगर विकास विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हुआ है. सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण डेंगू से बचाव को लेकर शुरू किया गया फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.