पटना: इसी महीने 12 और 13 तारीख को आईपीएल के लिए ऑक्शन (IPL Auction) होना है. एक बार फिर से दुनियाभर के क्रिकेटरों की बोली लगेगी. खिलाड़ियों की मंडी में करोड़ों के दांव आजमाए जाएंगे. बिहार के लिए भी इस साल अच्छी खबर है. ऐसा पहली बार होगा कि बिहार के भी खिलाड़ियों की यहां नीलामी होगी. इस लिस्ट में बिहार से 6 नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: नीलामी में लगेगी 590 खिलाड़ियों की बोली, फाइनल लिस्ट जारी
क्रिकेटरों की लिस्ट में बिहार के अभिजीत साकेत, लखन राजा, प्रत्यूष सिंह, अनुनय नारायण सिंह, विपुल कृष्ण और अनुज राज का नाम भी शामिल है. बिहार क्रिकेट संघ इससे काफी खुश है. संघ का कहना है कि ये खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे उन्हें दुनिया भर में पहचान मिलेगी और भारतीय टीम में शामिल होने का मौका भी मिलेगा.
इस बार बेंगलुरु में होने वाले दो दिवसीय ऑक्शन में 590 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी. इसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल 2022 में अब 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद, दो नई टीमें भी खिलाड़ियों की नीलामी में शामिल हो रही हैं.