पटना:आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में बिहार क्रिकेट लीग शुरू हो गया है. ऐसे में पहला मुकाबला अंगिका अवेंजर्स और पटना पायलेट्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होना है. हालांकि, इस मैच में दर्शकों की इंट्री अलाउड नहीं है क्योंकि कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने दर्शकों के एंट्री पर रोक लगाई है. हालांकि, टीम के अपने-अपने कुछ सपोर्टर जरूर बतौर वीआईपी गेस्ट मौजूद है.
ये भी पढ़ें..ग्राउंड रिपोर्ट: PMCH में मरीजों के खाने के पड़े लाले
बिहार में यह बहुत बड़ा आयोजन होने जा रहा है. खिलाड़ियों में मैच को लेकर काफी उत्साह है. सभी खिलाड़ियों ने इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काफी अभ्यास किया है. कोरोना गाइडलाइंस के तहत दर्शकों की इंट्री नहीं रखी गई है. हालांकि, मैच का टेलीकास्ट यूरोस्पोर्ट पर लाइव हो रहा है और 28 देशों के लोग मैच को लाइव देख सकते हैं.- राकेश तिवारी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
ये भी पढ़ें..अब बिहार में 1 अप्रैल से राजस्व अधिकारी बनाएंगे जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र
टूर्नामेंट को लेकर सभी में काफी उत्साह है और पिच भी काफी बेहतरीन तरीके से तैयार की गई है. अंगिका एवेंजर्स के साथ टीम के मेंटर डैनी मॉरीसन जुड़ गए हैं और बाकी अन्य मेंटर भी 21 मार्च तक अपनी टीमों से जुड़ जाएंगे.-सोना सिंह, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन