पटना: दरअसल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पर लगे भष्टाचार के आरोप का जबाब देते हुए बीसीए मीडिया कमिटी ने कहा कि सभी आरोप की जांच कराई जा रही है. जल्द ही सच्चाई सबके सामने होगी.
बिहार क्रिकेट के लिए चली लंबी लड़ाई में जीत हासिल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब क्रिकेटरों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं. लेकिन अब राज्य के क्रिकेटरों पर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी हुई है.
एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए. उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इस मामले पर बीसीए ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि आदित्य वर्मा व्यक्तिगत लाभ के कारण बोर्ड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो क्लिप आया सामने
वहीं, बीसीए ने आदित्य वर्मा और उनसे जुड़े लोगों पर किये गए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो क्लिप और ऑडियो भी जारी किया. जिसमें आदित्य वर्मा अपने आपको को ऑल इन ऑल बता रहे हैं. ऑडियो क्लिप में बोर्ड से जुड़ा व्यक्ति किसी क्रिकेटर को मौका देने के लिए पैसे लेने की बात कर रहे हैं. बहरहाल क्रिकेट का भला करने की जिम्मेवारी जिन कंधों पर है यदि वही इसपर राजनीत करें तो क्रिकेट और क्रिकेटरों का भला तो भगवान भरोसे ही है.