बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Cricket Association : बीसीए की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति की बैठक, खिलाड़ियों को सुविधायुक्त मैदान उपलब्ध कराने पर जोर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की इंफ्रास्ट्रक्टर समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में चेयरमैन देव ज्योति ने कई फैसले लिए. उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों को मैदान से लेकर नेट प्रैक्टिस के लिए सभी जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने का संकल्प लिया है.

Bihar Cricket Association
Bihar Cricket Association

By

Published : Jun 20, 2023, 10:53 PM IST

पटना: बीसीसीआई के तहत आने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति की बैठक चेयरमैन देव ज्योति की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में कमेटी के दो खाली पदों पर राजेश कुमार कमलिया और विष्णु चौधरी की नियुक्ति को संपुष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें-BCA अध्यक्ष पर सदस्यों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मान्यता रद्द होने का संकट मंडराया


खराब मैदानों पर बीसीए की नजर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन यानी बीसीए की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति के अध्यक्ष देव ज्योति ने बताया कि बैठक में बिहार में चार स्थानों पर सभी सुविधाओं से युक्त मैदान बनाने या खराब पड़े मैदानों का जीर्णोद्धार करने के लिए बीसीए के समक्ष अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में आठ से 10 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले इन मैदानों में बाक्स, नेट प्रैक्टिस, जिम, इनडोर फैसिलिटी तथा 80 से 100 लोगों के रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी चर्चा की गई.

"बिहार में खराब पड़े मैदानों को फिर से ठीक किया जा रहा है. इसके लिए बीसीए के समाने अनुशंशा करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए भी फैसले लिए गए हैं"- देव ज्योति, चेयरमैन, बीसीए, इंफ्रास्ट्रक्चर समिति


..ताकि न रह जाए कोई कमी : बैठक में कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह, चेयरमैन देव ज्योति, सदस्य राजेश कुमार कमलिया, विष्णु चौधरी और रवि रंजन का स्वागत किया. कमेटी के चेयरमैन देव ज्योति ने बैठक के बाद कहा कि हमारी योजना बिहार के क्रिकेटरों को खेलने, प्रैक्टिस करने के लिए मैदानों की कमी न पड़े, इसके लिए कार्य करने की है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से यह कमेटी क्रिकेटिंग संसाधन के मामले में अभूतपूर्व कार्य करने को संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details