बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना का कहर: एक दिन में 61 की मौत, 14,836 नए मामले - bihar news

बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 61 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में सोमवार को पटना सहित कई जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

bihar corona virus update
bihar corona virus update

By

Published : May 5, 2021, 9:36 PM IST

Updated : May 6, 2021, 8:22 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 14,836 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,13,479 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 61 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में बुधवार को पटना सहित कई जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रिकवरी रेट 78.38 प्रतिशत
राज्य में एक दिन में कुल 95248 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,276 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.38 प्रतिशत है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ 2,987 तक पहुंच गया है.

राजधानी पटना में सर्वाधिक 2420 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 587, बेगूसराय में 477, वैशाली में 856, पश्चिमी चंपारण 655 और मुजफ्फरपुर 574 नए कोरोना संक्रमित मिले.

Last Updated : May 6, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details