पटना:बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोनासंक्रमण के 12359 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 81,960 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,01,428 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,58,52,574 सैम्पलों की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
रिकवरी रेट घटा
राज्य में बीते 24 घंटे में 6741 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 6 हजार 753 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 78.49 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 77 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2087 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2479 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: विटामिन और मल्टी विटामिन दवाइयों की 50 गुना बढ़ी मांग, नए नियम के साथ लोगों को दी जा रही दवाई
गया में 745, सारण में 520, औरंगाबाद में 676, बेगूसराय में 509, भागलपुर में 695, पश्चिमी चंपारण में 397 , मुजफ्फरपुर में 447, पूर्णिया में 352, वैशाली में 239, नवादा में 161, सीवान में 256, पूर्वी चंपारण में 284, कटिहार में 214, मुंगेर में 391, नालंदा में 514, गोपालगंज में 134, सुपौल 242, रोहतास में 252, जमुई में 186, मधेपुरा में 139, शेखपुरा में 59 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 40 से कम मरीज नहीं मिले हैं.