बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 10455 नए कोरोना संक्रमित, 51 लोगों की गई जान - Lack of oxygen in Bihar

बिहार में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10455 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56,354 हो चुकी है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 20, 2021, 8:14 PM IST

पटना:बिहार में मंगलवार को कोरोनासंक्रमण के 10455 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56,354 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,06,156 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,54,35,956 सैम्पलों की जांच हुई है.

बिहार कोरोना अपडेट

यह भी पढ़ें: कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM

रिकवरी रेट घटा
राज्य में बीते 24 घंटे में 3577 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 83 हजार 863 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 82.99 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 51 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1841 हो गई है.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रविवार से सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. नीतीश सरकार को विश्वास है कि नाइट फर्फ्यू से कोरोना का चेन टूटेगा लेकिन समस्या यह है कि बिहार के बाहर से आने वाले ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसी स्थिति तब है जब अभी बहुत कम लोग ही लोग वापसी कर रहे हैं.

बिहार कोरोना अपडेट

याद कीजिए पिछले साल की तरह अगर लाखों की संख्या में हरेक दिन लोगों ने घर वापसी की तो मौजूदा वक्त में जो व्यवस्थाएं हैं, उसमें सभी मरीजों को संभाल पाना बहुत बड़ी चुनौती होगी. राज्य के लोगों की भलाई इसी में है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details