पटना:बिहार में सोमवार को कोरोनासंक्रमण के 7487 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49527 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,00,555 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,53,29,800 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 2619 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 80 हजार 286 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 84.52 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 41 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1790 हो गई है.
ये भी पढ़ें:कोरोना विस्फोट: अब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय बदला, जानें नया टाइमटेबल
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रविवार से सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. नीतीश सरकार को विश्वास है कि नाइट फर्फ्यू से कोरोना का चेन टूटेगा लेकिन समस्या यह है कि बिहार के बाहर से आने वाले ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसी स्थिति तब है जब अभी बहुत कम लोग ही लोग वापसी कर रहे हैं.
याद कीजिए पिछले साल की तरह अगर लाखों की संख्या में हरेक दिन लोगों ने घर वापसी की तो मौजूदा वक्त में जो व्यवस्थाएं हैं, उसमें सभी मरीजों को संभाल पाना बहुत बड़ी चुनौती होगी. राज्य के लोगों की भलाई इसी में है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का जिम्मेदारी के साथ पालन करें.