पटना:बिहार में शनिवार को कोरोनासंक्रमण के 7880 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39497 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,012,36 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,51,45,835 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 1853 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 72 हजार 403 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 86.93 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 34 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,722 हो गई है.
स्वास्थ्य विभागके प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 अप्रैल को एक लाख 555 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें राज्य में अब तक के सर्वाधिक 7870 संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड: 24 घंटे में 7870 मरीजों की पुष्टि, सबसे ज्यादा प्रभावित पटना
प्रत्यय अमृत ने बताया कि पटना जिले में सबसे ज्यादा 1898 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541 और भागलपुर में संक्रमण के 322 नये मामलों के साथ राज्य के कई जिलों में भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.