पटना:एक बार फिर बिहार में कोरोना का संक्रमण (Corona in Bihar)काफी तेजी से फैलने लगा है. संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मौतें भी बढ़ने लगी हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के 460 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में 202 मरीज मिले हैं. गुरुवार को भी प्रदेश में 497 नए मामले सामने आए थे. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2640 हो गई है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1360 है. पटना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर के 3.58% हो गया है. वहीं बिहार का पॉजिटिविटी रेट 0.43% है.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, टीकाकरण और बूस्टर डोज की भी है व्यवस्था
24 घंटे में 4 कोरोना मरीजों की मौत:प्रदेश में पटना के बाद सबसे अधिक एक्टिव मरीज भागलपुर में 211, गया में 109, मुजफ्फरपुर में 102 और खगड़िया में 100 हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 106607 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश का रिकवरी प्रतिशत 98.22 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे में पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से 3 मरीज की मौत हुई है, जबकि पीएमसीएच में एक मरीज की मौत हुई है. मृतकों में मुजफ्फरपुर का रहने वाला 3 महीने का बच्चा भी शामिल है.