बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 1302 नए संक्रमित मिले, पटना एम्स में 2 मरीजों की मौत - etv news hindi

शनिवार को पटना एम्स में इलाजरत दो कोरोना मरीजों की मौत (Death In Patna AIIMS Due To corona) हो गई. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1302 नए संक्रमित मिले हैं. जानें अपडेट...

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Jan 29, 2022, 10:31 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (corona pdate of Bihar) के रोज मिलने वाले मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बीते 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1302 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही सूबे में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 7712 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 97.57 फीसदी कोरोना मरीजों हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल संचालकों ने की सरकार से स्कूल खोलने की मांग, पूछा- मॉल खुले तो स्कूल क्यों हैं बंद?

राजधानी पटना में रोज की तरह आज से सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में यहां 221 नए मामले मिले. दूसरे नंबर पर वैशाली जिला है, जहां 165 नए संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं बेगूसराय में 102 और पूर्वी चंपारण में 116 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

चिंता की बात ये है कि शनिवार को भी पटना एम्स में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को 16 नए मरीज यहां भर्ती हुए, वहीं 11 मरीजों को डिस्चार्च भी किया गया है. मरने वालों में पटना जिले के ही एक पुरुष और एक महिला हैं. मृत महिला पटना के तरेत पाली निवासी 50 वर्षीय लालसा देवी थी, वहीं मनेर के वाजितपुर वार्ड 6 निवासी मो. नजमुल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक पटना एम्स में शनिवार शाम तक कुल 66 मरीजों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थानों पर नहीं स्थापित होगी मां सरस्वती की प्रतिमा, लोगों ने पूछा- 'चुनावी रैली पर प्रतिबंध क्यों नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details