पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (corona pdate of Bihar) के रोज मिलने वाले मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बीते 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 1302 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही सूबे में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 7712 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 97.57 फीसदी कोरोना मरीजों हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल संचालकों ने की सरकार से स्कूल खोलने की मांग, पूछा- मॉल खुले तो स्कूल क्यों हैं बंद?
राजधानी पटना में रोज की तरह आज से सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में यहां 221 नए मामले मिले. दूसरे नंबर पर वैशाली जिला है, जहां 165 नए संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं बेगूसराय में 102 और पूर्वी चंपारण में 116 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.