बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: जानें बिहार में क्या है कोरोना की स्थिति, एक्टिव केसों में आई कमी

बिहार में 24 घंटे के अंदर 1034 संक्रमित मिले हैं. ये कोरोना पाबंदियों का ही असर है कि प्रदेश में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी है. बिहार में पटना जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 134 केस मिले हैं, जबकि जहानाबाद और शेखपुरा में सबसे कम 1-1 मामले सामने आए हैं.

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Jan 27, 2022, 10:35 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.25 है. सरकार के द्वारा लागू प्रतिबंध और पाबंदियों का असर देखने को मिल रहा है. पटना जो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ था, वहीं अब यह आंकड़ा घटने लगा है. गुरूवार को पटना में 134 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 82,108 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अबतक कुल 7,96,332 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,321 है.

ये भी पढ़ें-Corona in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी अच्छी खबर, कोविड मामलों में आ रही स्थिरता

24 घंटे के अंदर बिहार में 1034 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों एक्टिव केस का आंकड़ा 10,321 है. समस्तीपुर में नए केसों की संख्या 109 है, जबकि भोजपुर में इसका आंकड़ा 72 है. 24 घंटे में सबसे कम केस जहानाबाद और शेखपुरा में मिले हैं. जहानाबाद और शेखपुरा में 1-1 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कुछ जगहों पर कोविड संक्रमण (India Covid19 situation) के मामले कम होने या उनमें कोई परिवर्तन नहीं होने के संकेत मिले है, लेकिन इस प्रवृत्ति पर गौर करने की जरूरत है. सरकार ने कहा कि हालांकि देश के 400 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आ रहे हैं. उसने कहा कि संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.

केंद्र सरकार ने कहा कि हालांकि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'स्पष्ट रुझान हैं कि कोविड-19 के कुछ मामलों में ही ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों या आईसीयू बिस्तरों की आवश्यकता हुई. इसके अलावा, कोविड​​-19 के उपचाराधीन मामलों और मौत के मामले पहले की लहरों की तुलना में वर्तमान लहर के दौरान बहुत कम हैं.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details