पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब कम होने लगी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3475 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26673 हो गई है, जो पिछले दो दिनों के आकड़ों से कम है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक संक्रमित, 27 ओमीक्रोन केस भी शामिल
वहीं, बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां गुरुवार को हुई जांच में 1053 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें नए केस 1010 हैं और 43 फॉलोअप केस हैं. इसमें पटना के रहने वाले 727 लोग हैं. बिहार में अभी कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.67 है.
पटना में जांच कराने वाले अन्य जिलों के 283 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना जिले में नए मामलों की संख्या 727 है. जिससे अब पटना में एक्टिव केस की संख्या 10346 हो गई है.
बता दें कि बुधवार को जारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4063 नए मामले सामने आए थे और एक्टिव केसों की संख्या 30481 थी. जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.67 थी.
इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां
इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पा
बता दें कि बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4063 नए मामले सामने आए थे और प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 30481 थी. मंगलवार को प्रदेश में नए संक्रमित मरीज जहां 4551 आए थे. वहीं बुधवार को 4063 नए संक्रमित मरीज मिले थे. अब गुरुवार को 3475 नए मरीज मिले हैं जो लोगों को राहत देने वाली बात है. हालांकि पटना में कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP