पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब कम होने लगी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4063 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 30481 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.67 है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 4551 नए मरीज, पटना में मिले 1218 नए संक्रमित
पटना एम्स में बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं 14 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक बुधवार को लखीसराय की रहने वाली 62 वर्षीय मुन्नी देवी और बक्सर के रहने वाले 56 वर्षीय हरिशंकर यादव कि मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 20 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर ने कहा कि नए मरीजों को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. एम्स में बुधवार देर शाम तक कुल 70 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. नए मरीजो में पटना, बांका, लखीसराय, नेपाल, गोपालगंज, भोजपुर, खगडिया सहित नॉर्थ तिरपुरा के मरीज शामिल हैं.