पटनाःप्रदेश में संक्रमणके नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 4,551 नए मामले (Bihar Corona Update) सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमण के ये मामले 1,54,010 सैंपल की जांच में मिले हैं. राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में 8975 सैंपल की जांच में 1218 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत (Six Corona Infected Died In Patna) हुई है.
ये भी पढ़ेंःहवा में ओमीक्रान : जानिए कितनी देर रहता है एक्टिव, संक्रमण से ठीक होने के बाद रूम को ऐसे करें सैनिटाइज
संक्रमण के मामले घटते ही प्रदेश का संक्रमण दर भी घटने लगा है. 15 जनवरी को प्रदेश का संक्रमण दर जहां 3.67% था. वहीं 18 जनवरी को घटकर के 2.96% पर आ गया. हालांकि राजधानी पटना में अभी भी संक्रमण दर प्रदेश में सर्वाधिक है और यहां 13.57% संक्रमण दर है. हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले जरूर कम हो रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.
बीते 24 घंटे में पटना में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें पटना एम्स में 4 मरीजों की मौत हुई और पीएमसीएच में 2 मरीजों की मौत हुई. पटना एम्स में हुई चार मौतों में 16 साल का किशोर और 30 साल का युवक भी शामिल है. जबकि पीएमसीएच में जिन 2 मरीजों की मौत हुई है, उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी.