बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 4551 नए मरीज, पटना में मिले 1218 नए संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी आई थी. लेकिन सोमवार को आए आंकड़े एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है. पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) लगातार कहर बरपा रहा है. पढ़िये पूरी खबर.

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Jan 18, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:08 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार एक दिन कम होने के बाद एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत (Principal Secretary Of Health Department Pratyaya Amrit) ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4551 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी पटना में कोरोना के 1218 नए मामले मिले हैं.

ये भी पढें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 3526 नए मरीज, संक्रमण की रफ्तार में आयी कमी

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि 18 जनवरी के दिन प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 2.96 प्रतिशत है. वहीं 14 जनवरी को यह पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों के ट्रेंड को देखे तो संक्रमण के नए मामलों की संख्या डाउनफॉल में है लेकिन अभी इस बारे में अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता है. लोगों को कोरोना की तमाम सावधानियां गंभीरता से बरतनी है.

कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्चुअल माध्यम से प्रेस वार्ता की. जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार भी मौजूद रहे. पटना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1218 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े कई दिनों के बाद रविवार को कम हुए थे, लेकिन सोमवार को फिर से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया.

राज्य स्वास्थ समिति के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आईजीआईएमएस में जिनोम सीक्वेंसिंग का दूसरा लॉट का रिजल्ट सामने आ गया है. 10 तारीख को सैंपल रन में लगा था. जिसमें 40 सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की गई और सभी 40 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि सभी 40 सैंपल प्रदेशभर से रैंडमली कलेक्ट किए गए थे और सैंपल का रिपोर्ट बताता है कि प्रदेश में इस बार ओमिक्रॉन की बहुलता है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details