पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में कमी आने लगी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3526 नए मरीजों की पहचान हुई है. ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं कई मरीज अस्पताल में भी भर्ती हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी लाने को लेकर बिहार सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5410 नए मरीज, धीमी हुई संक्रमण की रफ्तार!
राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कई दिनों के बाद राजधानी में भी संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी आई है. फिलहाल पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां बड़ी संख्या में यात्री रेल, हवाई और बस के माध्यमों से आते-जाते हैं, ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का यह भी एक बड़ा कारण है.
बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश में नए संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है. शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 6365 कोरोना के मरीज मिले थे. वहीं रविवार बिहार में 5410 नए संक्रमित मिले, जबकि आज जारी आंकड़े के अनुसार बिहार में 3526 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार संक्रमित मरीज के मामले में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33122 है.
प्रदेश में संक्रमण का दर 3.14 प्रतिशन है. पटना में संक्रमण का दर 16.01 प्रतिशत है. रविवार तक जहां संक्रमण के प्रदेश में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं सोमवार को 3526 नए मामले आए हैं. ऐसे में लोग यह मान रहे हैं कि प्रदेश में संक्रमण के मामले कम हुए हैं क्योंकि आंकड़े भी यही बता रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं या नहीं यह आने वाले दिनों में पता चलेंगे.
स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बीते दिनों बताया था कि सोमवार के दिन के आंकड़े कम हो जाते हैं, क्योंकि रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश कर्मी छुट्टी पर होते हैं और जांच की संख्या घट जाती है. ऐसे में संक्रमण के मामले कम हो जाते हैं. रविवार के दिन की जांच रिपोर्ट सोमवार को जारी की जाती है. ऐसे में 1 दिन की रिपोर्ट से संक्रमण को घटा हुआ या बढ़ता हुआ ना कहा जाए.