बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 3526 नए मरीज, संक्रमण की रफ्तार में आयी कमी - ETV Bharat News

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी हुई है. नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3526 नए मामले (Bihar Corona Update) मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Jan 17, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 8:48 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में कमी आने लगी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3526 नए मरीजों की पहचान हुई है. ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं कई मरीज अस्पताल में भी भर्ती हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी लाने को लेकर बिहार सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 5410 नए मरीज, धीमी हुई संक्रमण की रफ्तार!

राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कई दिनों के बाद राजधानी में भी संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी आई है. फिलहाल पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां बड़ी संख्या में यात्री रेल, हवाई और बस के माध्यमों से आते-जाते हैं, ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का यह भी एक बड़ा कारण है.

बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश में नए संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है. शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 6365 कोरोना के मरीज मिले थे. वहीं रविवार बिहार में 5410 नए संक्रमित मिले, जबकि आज जारी आंकड़े के अनुसार बिहार में 3526 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार संक्रमित मरीज के मामले में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33122 है.

प्रदेश में संक्रमण का दर 3.14 प्रतिशन है. पटना में संक्रमण का दर 16.01 प्रतिशत है. रविवार तक जहां संक्रमण के प्रदेश में 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं सोमवार को 3526 नए मामले आए हैं. ऐसे में लोग यह मान रहे हैं कि प्रदेश में संक्रमण के मामले कम हुए हैं क्योंकि आंकड़े भी यही बता रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं या नहीं यह आने वाले दिनों में पता चलेंगे.

स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बीते दिनों बताया था कि सोमवार के दिन के आंकड़े कम हो जाते हैं, क्योंकि रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश कर्मी छुट्टी पर होते हैं और जांच की संख्या घट जाती है. ऐसे में संक्रमण के मामले कम हो जाते हैं. रविवार के दिन की जांच रिपोर्ट सोमवार को जारी की जाती है. ऐसे में 1 दिन की रिपोर्ट से संक्रमण को घटा हुआ या बढ़ता हुआ ना कहा जाए.

बताते चलें कि 1 लाख 70 हजार से अधिक जांच होने पर 5 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं बीते 24 घंटे में 1 लाख 12 हजार 221 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 3526 नए मामले मिले हैं. फिलहाल पटना के एनएमसीएच में कोरोना के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं पीएमसीएच में 11 मरीजों का इलाज चल रहा है. पटना एम्स में प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतें रुक नहीं रही है. बीते 24 घंटे में एम्स में कोरोना से 3 मरीजों की जान गई है. जबकि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं.

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक सोमवार को नवादा के 26 वर्षीय सर्दुल कुमार, पटना कि 16 वर्षीय मुस्कान कुमारी और नालंदा के 52 वर्षीय प्रवीण कि मौत कोरोना से हो गयी. नये पॉजिटिव मरीजों को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. सोमवार को पॉजिटिव आने वाले मरीजों में पटना के 12, गुरौल, जहानाबाद, वैशाली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मरीज शामिल हैं. सोमवार देर शाम तक एम्स में कुल 73 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6541 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार के पार

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 6413 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT AP

Last Updated : Jan 17, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details