पटनाःबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection In Bihar) एक बार फिर तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6325 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 4 लोगों की इस वायरस के कारण जानें भी गई हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35916 हो गई है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना पर आस्था भारी! मकर संक्रांति पर भीड़ के दौरान जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
मरने वाले में पटना 54 साल के शख्स, 40 साल की महिला, 68 साल के व्यक्ति और 60 साल की एक और महिला शामिल हैं. जिस 54 साल के शख्स के कोविड के कारण मौत हुई है, उनका 12 साल पहले गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और हाल ही वे कोविड संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में भर्ती किए गए थे.
वहीं, पटना एम्स में ही 40 साल डायबिटीज से पीड़ित तो थी ही, हार्ट फेल होने के बाद भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पताल में भर्ती होने के तुंरत बाद उनकी मौत हो गई. एम्स में भर्ती एक 68 के व्यक्ति की भी मौत हुई, जो सिर्फ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिस चौथे मरीज की मौत हुई, वह मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में भर्ती थीं. वह महिला भी पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थीं.