बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां - bihar latest news

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 6325 कोरोना (Bihar Corona Update) के नए मरीज मिले हैं, वहीं चार लोगों की जानें भी गई हैं. मरने वालों में तीन कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. जानें अपडेट....

BIHAR CORONA UPDATE
BIHAR CORONA UPDATE

By

Published : Jan 15, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 9:53 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection In Bihar) एक बार फिर तेजी से फैलता जा रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6325 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 4 लोगों की इस वायरस के कारण जानें भी गई हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35916 हो गई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना पर आस्था भारी! मकर संक्रांति पर भीड़ के दौरान जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

मरने वाले में पटना 54 साल के शख्स, 40 साल की महिला, 68 साल के व्यक्ति और 60 साल की एक और महिला शामिल हैं. जिस 54 साल के शख्स के कोविड के कारण मौत हुई है, उनका 12 साल पहले गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और हाल ही वे कोविड संक्रमित होने के बाद पटना एम्स में भर्ती किए गए थे.

वहीं, पटना एम्स में ही 40 साल डायबिटीज से पीड़ित तो थी ही, हार्ट फेल होने के बाद भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पताल में भर्ती होने के तुंरत बाद उनकी मौत हो गई. एम्स में भर्ती एक 68 के व्यक्ति की भी मौत हुई, जो सिर्फ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिस चौथे मरीज की मौत हुई, वह मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में भर्ती थीं. वह महिला भी पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थीं.

इसे भी पढ़ें- Corona Effect In Buxar: प्रतिबंध से हो रहे नुकसान से लोग परेशान, बोले- 'सरकार करे कुछ उपाय'

एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शनिवार को वैशाली के 39 वर्षीय सुनीता देवी, पटना के 68 वर्षीय मालती देवी, वैशाली के 45 वर्षीय हेमंत कुमार सिंह की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को देर शाम तक कुल 63 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना, दानापुर, खगौल, लखीसराय, मुजफ्फपुर, राजस्थान के मरीज शामिल हैं.

बता दें कि राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कुल मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिल रहे हैं. वहीं, अन्य जिलों में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बता दें कि पटना एम्स में बीते 24 घंटे के दौरान 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 21 नए मरीजों को भर्ती भी किया गया है. पटना से सटे दानापुर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में 62 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 15, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details