पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. रोज मिलने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6393 नए मामले मिले हैं. इन मामलों के साथ ही बिहार में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
बता दें कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सूबे में 6413 नए संक्रमित मिले थे. इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28659 तक पहुंचा था लेकिन अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार कर गई थी.