पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6413 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. वर्तमान में प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 28659 है.
ये भी पढ़ें-पटना के साई स्टेट बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, कामकाज ठप होने से ग्राहक परेशान
पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बिहार में पॉजिटिविटी रेट 3.14% है, वहीं पटना में पॉजिटिविटी रेट 20.65% है. बुधवार को पटना में कोरोना संक्रमण (Patna Corona Update) के 2272 मामले सामने आए हैं, जिसमें नए मामलों की संख्या 2182 है और बाकी 90 मामले फॉलोअप के हैं. इनमें पटना जिले के 1912 मामले हैं और 217 मामले अन्य जिलों के हैं, जिनका सैंपल पटना में जांचा गया है.
बुधवार को पटना में मिले 2182 नए मामले में 18 से कम उम्र के बच्चों की संख्या लगभग 100 के करीब है. राजधानी पटना में इस समय लगभग 14,780 एक्टिव मामलों में 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या 700 से अधिक है. कोरोना की तीसरी लहर में इस बार बच्चे काफी ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इसको लेकर पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने जागरूक रहने की बात कही थी.