पटनाःकोरोना वायरस संक्रमणकी तीसरी लहर (Corona Third Wave In Bihar) की जद में बिहार भी आ चुका है. कोरोना के रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब लगभग 6 हजार के करीब पहुंच चुकी है. वहीं, राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना (Patna Corona Update) हुआ है. रोज मिलने वाले कुल मरीजों में आधे से ज्यादा संक्रमित अकेले पटना में मिल रहे हैं. ऐसे में चिंता काफी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें- मोतिहारी में हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 100 संक्रमित मरीज
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5908 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं अकेले पटना में 2529 संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना में मिलने वाले मरीजों में 86 फॉलोअप केस हैं. फॉलोअप केस कहने का मतलब है कि वैसे मरीज जो पहले से संक्रमित थे, उनकी कोविड की स्थिति जानने के लिए दोबारा जांच किया गया.
2529 मरीजों में 310 लोगों ने जांच पटना में कराई लेकिन वे पटना के बाहर के हैं. ऐसे में केवल पटना की बात करें तो 2136 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रहा है. रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सख्ती बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले मरीजों की भी सघन जांच की जा रही है.
कोरोना की तीसरी लहर में बड़ी तादाद में बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय ने सभी उम्र वर्ग में संक्रमण के अनुपात की जानकारी दी है.
- 0-9 वर्ष के 1.9% बच्चे संक्रमित हो रहे हैं.
- 10 से 19 वर्ष के युवाओं के संक्रमण का अनुपात 10.0% है.
- 20 से 29 वर्ष के युवा का अनुपात 20.0% है.
- 30 से 39 वर्ष के युवा का अनुपात 23.9% है.
- 40 से 49 उम्र के 15.2% व्यक्ति संक्रमित हो रहे हैं.
- 50 से 59 उम्र वाले 12.2% लोग संक्रमित हो रहे हैं.
- वहीं 60 वर्ष से ऊपर वाले 8.2% लोग संक्रमण का शिकार बन रहे हैं.
प्रदेश में 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच सामने आए संक्रमण के नए मामले में 66.9 फ़ीसदी पुरुष और 33.1 फीसदी महिलाएं संक्रमित हुई हैं.