बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIHAR CORONA UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 3048 नए मरीज, 6 दिनों में 8.65 गुना बढ़ी रफ्तार - etv bharat bihar news

बिहार में पिछले 6 दिनों में कोरोना संक्रमण (BIHAR CORONA UPDATE) की रफ्तार 8.65 गुना बढ़ी है. शुक्रवार को दो कोविड मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील भी कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

BIHAR CORONA UPDATE
BIHAR CORONA UPDATE

By

Published : Jan 7, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 7:16 AM IST

पटनाः बिहार में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज (Corona Cases Increasing In Bihar) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3048 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8489 पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पटना एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत

बता दें कि इससे पांच जनवरी को प्रदेश में कुल 2379 नए मामले सामने आए थे. जबकि 289 मरीज ही स्वस्थ हुए थे. वहीं, इससे पहले यानी 4 जनवरी के आंकडों पर एक नजर डालें तो 24 घंटों के दौरान 1659 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी. बीते दो दिनों के दौरान रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगभग दो गुना बढ़ोत्तरी हुई है.

बता दें कि 2 जनवरी को जारी 24 घंटे के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक 352 नए मामले मिले थे, वहीं सात जनवरी यानी शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3048 नए मामले मिले हैं. इस लिहाज से इन दिनों में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में 8.65 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच अब मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को पटना एम्स में इलाजरत दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. मरने वाले पटना सिटी के दीदारगंज स्थित बंका घाट निवासी 26 वर्षीय गनीता देवी और बांका निवासी 85 साल की सीता देवी थीं. आरटीपीसीआर जांच में दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

इधर, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार सरकार में उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन और मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी भी संक्रमित पाए गए हैं. तीनों नेताओं ने ट्वीट कर अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है. सभी ने अपने संपर्क में आए लोगों को कोविड टेस्ट करने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें-तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव आम लोगों के घरों के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय से लेकर बिहार विधानसभा परिसर तक पहुंच गया है. विधानसभा परिसर में भी दो दर्जन से अधिक कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर विधानसभा सचिवालय को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

पटना नगर निगम के 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी कर्मचारी मौर्या लोक परिसर के हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिहार में स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानियां बरतने की अपील कर रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 8, 2022, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details