पटनाः बिहार में समझिए तो कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. राजधानी पटना में मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. राजधानी में एक साथ 522 कोरोना केस ( 522 new corona cases in Patna ) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बीते 7 दिनों में 13 गुणा तेजी से संक्रमण फैला है. सबसे बड़ी बात कि कोरोना का संक्रमण इस बार बच्चों में भी काफी तेजी से फैल रहा है.
इसे भी पढ़ें-नालंदा के सिविल सर्जन कोरोना संक्रमित, उनके ड्राइवर और ANM की 2 छात्रा भी पॉजिटिव
बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना में कोरोना ( Patna Corona Update ) के 522 नए मामले सामने आए. जिनमें 40 से अधिक बच्चों में भी संक्रमण पाया गया है. इन सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. बताया जाता है कि सभी 2 साल से 17 साल के बीच के हैं. राजधानी में एक साथ इतने मामले मिलने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1200 हो गया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में बीते 10 दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बीते पांच दिनों में 260% केस बढ़ गए हैं. 30 दिसंबर को जहां प्रदेश भर में 132 एक्टिव मरीज मिले थे, वहीं 31 दिसंबर को यह बढ़कर 158 हो गई.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 27 दिसंबर को केवल 26 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को राज्य भर में 158 मामले सामने आए थे. लेकिन नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी के कोरोना के आंकड़े ने बीते 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सूबे में और 281 नए मामले सामने आए. 2 जनवरी को नए मामलों की संख्या बढ़कर 352 हो गई, फिर 3 जनवरी को प्रदेश में नए संक्रमण की संख्या 344 मिली. इसके बाद अब मंगलवार को सिर्फ राजधानी पटना में ही कोरोना के 522 नए मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें- मुंगेर में महिला चिकित्सक कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 65 पहुंचा
इसी के साथ, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो गई है और राजधानी पटना की बात करें तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1200 हो गई है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने इसकी जानकारी दी है. नए मामलों के 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. पटना एम्स में 10 मरीज हैं, जिनमें से आठ मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. एक मरीज वेंटिलेटर पर है और एक मरीज जनरल बेड पर है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी के अनुसार मंगलवार को मिले 522 नए मामलों में अधिकांश संक्रमण के हल्के-फुल्के लक्षण से संक्रमित हैं.