बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, लेकिन कंटेनमेंट जोन बनाने पर अब तक नहीं हो सका कोई फैसला - पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या

बिहार में रविवार को कोरोना के 23 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ गई है. इस नए मामले में से 13 मरीज पटना के बताए जा रहे हैं. इस तरह बिहार में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 81 हो गई है.

बिहार कोरोना अपडेट
बिहार कोरोना अपडेट

By

Published : Dec 13, 2021, 12:50 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण(Covid-19 Case In Bihar) का मामला काफी तेजी से बढ़ने लगा है. बीते 1 सप्ताह की बात करें, तो 6 दिसंबर को जहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या (Active Case In Bihar) 27 थी. वहीं, 12 दिसंबर को एक्टिव मामलों की संख्या 81 हो गई है. रविवार को 2 महीने बाद सर्वाधिक एक्टिव मरीज प्रदेश भर में पाए गए. बिहार में रविवार को कुल 23 नए मामले सामने आए जबकि चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

प्रदेश में पटना समेत 10 अन्य जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इन सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से कम है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 98.32% है. बता दें कि राजधानी पटना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. कुल 81 एक्टिव मरीजों में 58 एक्टिव मरीज पटना के ही हैं. वहीं, अन्य जिलों की तुलना में पटना में काफी अधिक मरीज हैं.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में बंगाल से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्य विभाग में बढ़ी बेचैनी

पटना की बात करें तो रविवार को 13 एक्टिव मरीज (Corona Case In Patna) मिलें. जिसमें सात मरीज एजी कॉलोनी मोहल्ले के एक ही घर के हैं. इन 7 मरीजों में दो मासूम शामिल है. जिसमें एक 1 साल का एक लड़का और दूसरी 7 साल की बच्ची शामिल है. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें कई सदस्य बाहर के राज्यों से भी पहुंचे थे.

वर्तमान समय में पटना की एजी कॉलोनी मोहल्ले में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 से अधिक है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इलाके में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. रविवार देर शाम पटना जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता को लेकर बैठक की लेकिन अब तक इसका ब्रीफिंग नहीं किया गया है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने, तो अभी संक्रमितों के इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि जिस इलाके में अधिक लोग संक्रमित मिलते हैं, वहां माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन तैयार किया जाए. इससे आसपास के लोग सतर्क और सुरक्षित हो जाए. बताते चलें कि रविवार को पटना में मिले सभी 13 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग टेलीफोन के माध्यम से सभी संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details